Wednesday 6 December 2023

दिसम्बर

दिसम्बर पर काफी बोझ होता है,

हिसाब की किताब खुल जाती है -

पन्ने उलट-पलट कर

खाता balance करने में लग जाते हैं सब!

फिर जनवरी में छूटे  fitness के संकल्प  

फरवरी में दोस्त से झगड़े

जून की नाकाम Goa trip 

अगस्त का रह गया promotion 

और अक्टूबर से शुरू dance class  


पूरे साल के अधूरे किस्से

गठरी में बाँध कर 

सर पर लादे फिरते हैं सब;

कहीं एक-आध टुकड़ा मिल जाए   

तो साल के साथ-साथ इस दिसंबर

ये किस्सा भी ख़त्म  किया जाए!


वरना अगले जनवरी का resolution तो है ही,

और दोस्त को फरवरी में मना लेंगे,

फिर जून में Goa ..!  

Thursday 22 June 2023

Flipped

Everyday

Every eye 

That saw through me;

Strangers and friends;

Empty hearts and blank faces;

Sounding trumpets

With failing attempts to fit

Every personality 

into square boxes

they've been carrying

all their lives;

Breaking, beating, moulding

into acceptable standards

what they cannot fathom

beyond the square edges

of their padlocked life's learning -


This one time,

I flipped.

Monday 20 February 2023

रोहित के लिए

११ साल हुए,

हम दो लोग भटकते हुए

अपने अपने शहरों से

जुहू चौपाटी पहुंचे;

बेरोज़गार थे, 

ज़िन्दगी का compass हर दिशा में

अपनी पूँछ काटते doggie सा 

 गोल-गोल घुमाता था;

ज्योमेट्री समझते थे -

2πr में टिकने को कोई कोना नहीं होता!

पर उम्मीदें उफान मार रही थीं.. 

आधी रात को 

लकड़ी की चम्मच से फालूदा काट कर 

रोहित का बर्थडे मनाया था

४ घंटे beach पर

रेत को पाँव से कुरेदते 

अपनी-अपनी सुनाते..

(शायद एक तस्वीर भी नहीं खींची 

पर ज़हन में HD-recording छपी है!)

वहाँ से चल के

Marine Drive पर बैठे थे 

एक सवाल उठा -

life बहुत तेज़ भागती है 

समझ नहीं आता साला करना क्या है?

जवाब मिला - यही तो करना है

समुन्दर की लहरें ज़ोर डालेंगी- 

पॉंव में चप्पल लटका कर 

सवाल पूछने हैं 

जवाब ढूंढ़ने हैं 

खुद से, एक-दुसरे से!

१६ साल घर में रहे  

पिछले १८ साल से

एक-दुसरे को पाल रहे हैं..

हिम्मत-डर, कमियाँ-खूबियाँ 

सब balance करते हैं!


उस दिन को आज ११ साल हुए,

थोड़े बाल पक गए हैं

थोड़ी हिम्मत बढ़ गयी है

और उम्मीदें आज भी उफान मार रही हैं

नए सवाल हैं..

जवाब भी नए मिल रहे हैं!