Wednesday, 10 June 2020

सबसे ज़रूरी क्या है?



सबसे ज़रूरी क्या है?

भूख का होना
देसी घी की पूड़ियाँ हों
पर भूख से प्यार ऐसा हो
कि सात घंटे राशन की कतार में लग कर
बाप सूखी रोटी के २ हिस्से करके 
खुद भूखे पेट सो जाये

शायद साधन का होना 
कि दस दिन के
मटमैले कपड़ों को
रंगों के निखार के लिए 
फैब्रिक सॉफ्टनर में रगड़ा जाए

या एक छत का होना 
जिसकी दीवारों में सीलन न हो
दरवाज़ा east-facing हो
और गर दिहाड़ी छिन जाए 
और किराया न निकाला जाए 
तो क्या आंधी क्या तूफ़ान 
और wi-fi वगैरह
मुफ्त! 


या अनुशासन का होना
जो सात फुट के डंडे लेकर 
वर्दी वाले गुंडे 
- जिनका गुरुर 
उनके ओहदे से शुरू होता है 
जो immune हैं 
कानून को 
और रखवाले भी हो सकते हैं 
फुर्सत मिले कभी तो -
निकल पड़ते हैं 
आदर्शिता फैलाने


आप ही हैं -
सही समझे हैं!
ठन्डे दिमाग से,
एयर कंडीशनर वाले-
सबसे ज़रूरी है
कि छाती पीटकर
हम कहें
"भारत माता की जय" 
ये गुल्सिताँ हमारा 
हमारा 
सारे जहां से अच्छा जो है..

या आँखें खोलें
तो हो सकता है!

No comments:

Post a Comment